Thursday, July 9, 2020

मॉनसून की मेहरबानी श्रीगंगानगर से दूर

श्रीगंगानगर में मॉनसून की झड़ी के लिए करना होगा लंबा इंतज़ार


मॉनसून के आगमन से लेकर अब तक उत्तरी भारत में मूसलाधार बारिश की झड़ी नहीं लगी है। मॉनसून की अक्षीय रेखा कई बार श्रीगंगानगर के आसपास जरूर पहुंची लेकिन बारिश की गतिविधियां बहुत अधिक नहीं बढ़ी।

 श्रीगंगानगर मे 4 से 5 दिन बादल भी बने थे लेकिन बीते दो-तीन दिनों में यह बादल बारिश देने में नाकाम रहे।
बादल भी बने थे लेकिन बीते दो-तीन दिनों में यह बादल बारिश देने में नाकाम रहे।

श्रीगंगानगर के भागों में हवाओं का रुख बदलकर पश्चिमी हो जाएगा जिसके कारण भागों में बादल भी कम होंगे। उमस भी कम होगी और बारिश की संभावना कम से कम 15 जुलाई तक बहुत कम रहेगी।

 
 श्रीगंगानगर और आसपास के हिस्सों में 10 से 15 जुलाई के बीच मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इन भागों में इन दिनों बारिश की संभावना बहुत कम रहेगी। श्रीगंगानगर के लोगों को मॉनसून लंबी प्रतीक्षा करा रहा है और यह प्रतीक्षा कम से कम 1 सप्ताह तक खत्म होने वाली नहीं है।


No comments:

Post a Comment

ठेके की जमीन / खुद की फसल का लेखा जोखा

  फसल /ठेके पर जमीन का लेखा जोखा 2023   एक आंकलन उत्तरी राजस्थान के क्षेत्र में हुई फसल के आधार पर तयार किया गया है , जिसमे वर्तमान किसान की...