Thursday, July 9, 2020

10 जुलाई 2020 का मौसम अनुमान

अगले 24 घंटों के दौरान कहां कहां होगी वर्षा
 मानसून की अक्षय रेखा पंजाब हरियाणा होते हुए पश्चिम बंगाल के इलाकों तक बनी हुई है
श्री गंगानगर जिले की बात करें तो कोई मौसमी सिस्टम ना बने होने के कारण अगले 24 घंटों के दौरान श्रीगंगानगर रायसिंहनगर करणपुर गजसिंहपुर अनूपगढ़ सूरतगढ़ इन सभी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा आने वाले दिनों में वर्षा की संभावना बहुत कम है 17 और 18 जुलाई को मौसम में एक बार फिर से बदलाव आने की संभावना है तब तक मौसम साफ बना  रहने की संभावना है 

मौसम संबंधी रोजाना जानकारी पाने के लिए इस पेज को सेव करें हमें फॉलो करें

No comments:

Post a Comment

ठेके की जमीन / खुद की फसल का लेखा जोखा

  फसल /ठेके पर जमीन का लेखा जोखा 2023   एक आंकलन उत्तरी राजस्थान के क्षेत्र में हुई फसल के आधार पर तयार किया गया है , जिसमे वर्तमान किसान की...