श्रीगंगानगर का 26 जुलाई से 1 अगस्त का मौसम
साल 2020 के मॉनसून ने श्रीगंगानगर के लोगों को अब तक बहुत ही निराश किया है। 25 जुलाई तक श्रीगंगानगर में सामान्य से 25% कम वर्षा हुई है।
Alert: श्रीगंगानगर जिले मे 26 जुलाई शाम से कुछ इलाकों मे वर्षा की गतिविधियां देखी जा सकती है।
अगले सप्ताह भी श्रीगंगानगर जिले के लिए बहुत अच्छी खबर नहीं है। इस एक सप्ताह के बीच श्रीगंगानगर के अधिकांश हिस्सों में मौसम गर्म तथा शुष्क रहने की संभावना है। परन्तु इस दौरान जिले में छिटपुट वर्षा आ सकती है। बात करे भारी वर्षा की तो वो इस सप्ताह संभावना अभी दिखाई नहीं दे रही। 30 जुलाई के बाद से राजस्थान के श्रीगंगानगर में वर्षा की गतिविधियां शुरु होने की संभावनाएं हैं । 1 अगस्त को पुरे श्रीगंगानगर जिलों में वर्षा की गतिविधियां बढ्ने की संभावनाएं हैं।
1 अगस्त को श्रीगंगानगर के साथ साथ हनुमानगढ़, और बीकानेर में भी वर्षा की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
वर्षा की संभावनाएं ओर मौसम सम्बंधी जानकारी पाने के लिये हमेशा ओर कभी भी निचे दी गयीं लिँक को open करे ओर मौसम का हाल देखे।
https://sgnrweather.blogspot.com
No comments:
Post a Comment