पीछले 3 दिन श्रीगंगानगर मे मौसम अच्छा रहा, पुरे जिले मे वर्षा का दोर था, परन्तु जबरदस्त वर्षा की जो उमीद थी वो पुरी ना हो सकी ।
अब अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम वो जानते है।
बात करे 23 जुलाई को तो श्रीगंगानगर जिले मे मौसम मुख्तय साफ बना रहेगा।
24 जुलाई -
24 जुलाई को भी कौइ मौसमी प्रणाली ना होने के कारण श्रीगंगानगर मे मौसम साफ ही बना रहेगा।
25 जुलाई-
मानसून की बेरुखी 25 जुलाई को भी श्रीगंगानगर मे जारी रहेगी, 25 जुलाई को भी मौसम मुख्तय साफ ही बना रहेगा।
Note :- यह मौजूदा हालात की देख कर सम्भावित मौसम पूर्वानुमान है, अगर कौइ बदलाव होता है तो हम जल्दी update करेगे।
मौसम सम्बंधी जानकारी पाने के लिये हमारे इस पेज को अपने फोने मे save करे।
No comments:
Post a Comment