फसल /ठेके पर जमीन का लेखा जोखा 2023
एक आंकलन उत्तरी राजस्थान के क्षेत्र में हुई फसल के आधार पर तयार किया गया है , जिसमे वर्तमान किसान की फसल की स्थितीयह का लेखा जोखा बनाया गया है जो मात्र जागरूक करने के आधार पर बनाया गया है , वर्तमान में कृषि पर बढ़ रहे खर्चों और लागत से किसान की स्थिति चिंताजनक है ,
इस में किसान की खुद की खेती और जो किसान जमीन ठेके पर लेते है उसका लेखा जोखा दर्शाया गया है जो ओसत भाव ओसत खर्च के आधार पर है , जो किसान इस रिपोर्ट को देख रहे है वो अपने हिसाब से इस आकलन को कम ज्यादा करके जरूर देख सकते है ।
जमीन लेने और देने वाले भाइयों से अनुरोध है की कृपया उचित रेट पर ही लेवे, वर्तमान भाव को देखते हुए और आगामी रेट आंकलन करके ही सोच समझ कर लेवे, क्युकी वर्तमान सीजन में किसानों को काफी नुकसान हुया है जो नीचे आकलन करके दिखाया गया है
खरीफ सीजन नरमा (कॉटन)