Monday, February 26, 2024

ठेके की जमीन / खुद की फसल का लेखा जोखा

 फसल /ठेके पर जमीन का लेखा जोखा 2023

 एक आंकलन उत्तरी राजस्थान के क्षेत्र में हुई फसल के आधार पर तयार किया गया है , जिसमे वर्तमान किसान की फसल की स्थितीयह का लेखा जोखा बनाया गया है जो मात्र जागरूक करने के आधार पर बनाया गया है , वर्तमान में कृषि  पर बढ़ रहे खर्चों और लागत से किसान की स्थिति चिंताजनक है , 

इस में किसान की खुद की खेती और जो किसान जमीन ठेके पर लेते है उसका लेखा जोखा दर्शाया गया है जो ओसत भाव ओसत खर्च के आधार पर है , जो किसान इस रिपोर्ट को देख रहे है वो अपने हिसाब से इस आकलन को कम ज्यादा करके जरूर देख सकते है । 

जमीन लेने और देने वाले भाइयों से अनुरोध है की कृपया उचित रेट पर ही लेवे, वर्तमान भाव को देखते हुए और आगामी रेट आंकलन करके ही सोच समझ कर लेवे, क्युकी वर्तमान सीजन में किसानों को काफी नुकसान हुया है जो नीचे आकलन करके दिखाया गया है



खरीफ सीजन नरमा (कॉटन)

खरीफ फसल मूंग

खरीफ ग्वार (guar)
रबी फसल गेहूं (wheat)
रबी सीजन जौं
रबी सरसो (mustard)

अन्य बिंदु –
• किसान की खुद की मेहनत अलग है
• ठेके की राशि पर ब्याज नहीं जोड़ा है जो अलग से लागत में जुड़ेगा
• फसल बेचने का खर्च अलग है जो इसमें नही जोड़ा है
• फसल मंडी में लगने वाला धानका खर्च अलग है
मौसम की मार अलग है जिससे किसान को भारी मार पड़ने का खतरा रहता है !
किसान साथियों से अनुरोध है की जमीन ठेके पर देने और लेने से पहले इन सभी का आंकलन जरूर करे
आपका बहुत धन्यवाद
किसान होने के नाते इस रिपोर्ट को सभी किसान भाईयों को साथ सांझा जरूर करे

इस पूरी रिपोर्ट को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई कॉमेंट box में hello टाइप करे हम आपको इसकी pdf की लिंक send कर दी जाएगी 


Monday, May 10, 2021

 श्रीगंगानगर मौसम पूर्वानुमान 

 10 से 12 मई का मौसम 


इस समय एक पश्चमी विक्षोभ  जम्मू कश्मीर के आस पास बना हुआ है , और एक नया सक्रिय पश्चमी विक्षोभ  10 मई की शाम से उत्तरी भारत और श्रीगंगानगर जिले को परभावित करेगा , यह पश्चमी विक्षोभ पिछले पश्चमी विक्षोभ  से ज्यादा इनसिटी का होगा जो अगले 2 से 3 दिन तक पुरे जिले को परभावित करेगा 
 जानते है अगले 3 दिन का मोसम पूर्वानुमान 
पिछले 3 से 4 दिन से पुरे जिले का मोसम शुष्क और साफ़ बना हुआ है , आगामी 2 से 3 दिन तक मौसम में 
बदलाव आयेगा और जिले में वर्षा के आसार बन रहे है |

10 मई का मौसम 


10 मई की शाम से मोसम में बदलाव की सम्भावना है ,तेज दूप के बाद शाम होते होते पुरे जिले में दुल भरी आंधी आने की सम्भावना  है , आंधी के साथ हल्की वर्षा से भी इन्कार नही किया जा सकता है |

11 मई का मौसम 



11 मई को सक्रिय पश्चमी विक्षोभ के परभाव से वर्षा की गतिविदयो में इजाफा होगा और जिले के उत्तरी भागो में हल्की से मद्यम दर्जे की वर्षा होने की सम्भावना है , कई भागो में तेज वर्षा भी हो सकती है |
अनूपगढ़ से लेकर रायसिंहनगर ,पदमपुर ,सूरतगढ़ , करनपुर, श्रीगंगानगर में तेज हवाओं के साथ अच्छी वर्षा की सम्भावना है |

12 मई का मौसम 




12 मई को एक बार फिर से मौसम साफ़ होने की संभावना है हालाँकि कुछ भागो में 12 मई की दुपहर तक हल्की गर्ज के साथ एक दो छेत्रो में हल्की बूंदा बांदी हो सकती है |

श्रीगंगानगर के  सटीक मौसम  सम्बन्दी पूर्वानुमान के लिए आप कभी भी हमारी वेबसाइट https://sgnrweather.blogspot.com/ पर vist कर सकते है और डेली weather forecast अपने मोबाइल पर पा सकते है |
NOTE -"अपने किसी भी गाँव और शहर के मौसम की जानकारी लेने के लिए आप अपना नाम और गाँव /शहर का नाम कमेंट बॉक्स में टाइप करे  "




Sunday, April 4, 2021

श्रीगंगानगर का 5 से 7 अप्रैल का मौसम पूर्वानुमान

एक नया पश्चिम विक्षोभ 6 अप्रैल को श्रीगंगानगर के आस पास के इलाकों प्रभावित करेगा । 
 
वर्तमान में पूरे जिले का मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है । 
🔘 5 अप्रैल 2021 का मौसम पूर्वानुमान 
5 अप्रैल को मौसम साफ ही बना रहेगा । सुबह और शाम को हवाओ की रफ्तार धीमी ही बनी रहेंगी ।
🔘 6 अप्रैल 2021 को मौसम पूर्वानुमान 
6 अप्रैल को सुबह को मौसम साफ रहेगा परंतु दुपहर के बाद शाम को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगेगा और 6 अप्रैल शाम के बाद धूल भरी आंधी और बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है , हालांकि 6 अप्रैल की रात 11 से 2 बजे के बीच मौसम की गतिविधियां सबसे ज्यादा रहेंगी । 

🔘 7 अप्रैल 2021 का मौसम पूर्वानुमान 
7 अप्रैल को बारिश की गतिविधियां न के बराबर होंगी । पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकल जानें के कारण मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा । 

मौसम पूर्वानुमान के लिए हमारे इस पेज को लाइक और फॉलो करना ना भूलें । 

Sunday, August 16, 2020

अगले 3 दिन का मौसम पूर्वानुमान

श्रीगंगानगर जिले का 17 अगस्त से 19 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान 

आये जानते है की अगले कुछ दिन केसा रहेगा मौसम का मिजाज 
बात करे श्रीगंगानगर जिले की तो इस बार अभी तक सुखे की मार जेल रहा है, इस बार मॉनसून सीसन ने पुरे श्रीगंगानगर जिला वासियो को निराश किया है हालांकि श्रीगंगानगर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई है जबकि करणपुर रायसिंहनगर पदमपुर गजसिंहपुर इन सभी क्षेत्रों में बहुत कम मानसून वर्षा हुई है बात करें आगामी दिनों की तो फिर से मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है हालांकि अगले दो-तीन दिन तक छिटपुट वर्षा की ही संभावना है
Note :-  20 21 22 अगस्त को फिर से मानसून सक्रिय होगा और इस बार उम्मीद है कि अच्छी वर्षा 
देखने को मिलेगी
20 21 22 अगस्त को पूरे श्रीगंगानगर जिले में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं जैसे ही नया अपडेट आएगा हम आपको बताएंगे फिलहाल अगले 3 दिन का मौसम
नीचे अगले 3 दिन 17 18 और 19 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम नीचे सैटेलाइट तस्वीरों में दर्शाया गया है
17 अगस्त को श्री गंगानगर जिले में मौसम मुख्य  रूप से शुष्क की ही बना रहेगा हालांकि क्षेत्रों में  मेघ गर्जना के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है
18 अगस्त को मौसम में बदलाव आएगा और हल्की वर्षा से इनकार नहीं किया जा सकता
19 अगस्त को भी श्रीगंगानगर जिले में क्षेत्रों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा की संभावना है हालांकि इन 3 दिनों के दौरान छिटपुट वर्षा की संभावना है वह भी मात्र कुछ  क्षेत्र में ही संभव है 
श्रीगंगानगर जिले के मौसम की सटीक जानकारी के लिए हमारे इस पेज को सेव करें
मौसम संबंधी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करें और मौसम की जानकारी अपने फोन पर पाएं
https://sgnrweather.blogspot.com

Friday, August 7, 2020

अगले 3 दिन का मौसम पूर्वानुमान

श्रीगंगानगर जिले का अगले 3 दिन का मौसम पूर्वानुमान

 पिछले लंबे अरसे से श्रीगंगानगर जिला मानसूनी वर्षा के लिए तरस रहा है हालांकि श्रीगंगानगर शहर के आसपास के इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई थी जबकि श्रीकरणपुर रायसिंहनगर रिडमलसर गजसिंहपुर इन सभी इलाकों में वर्षा की व्यापक कमी बनी हुई है पर  पर इन क्षेत्रों में आने वाले 3 दिनों तक इंद्र देवता मेहरबान रहेंगे आइए जानते हैं अगले 3 दिन तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज नीचे सेटेलाइट तस्वीरें दिखाई दे रही हैं जिस में वर्षा की स्थिति कहां-कहां पर होगी दर्शाई गई है

8 अगस्त 2020 -
                           8 अगस्त को श्रीगंगानगर जिले में हल्की वर्षा की संभावना है पूर्वी हवाओं के चलते वातावरण में व्यापक नमी के कारण इलाके में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है
9 अगस्त 2020-
                          बात करें 9 अगस्त की तो पूरे जिले में बादलों की स्थिति व्यापक रहेगी और हल्की बरसात दर्ज की जा सकती है

10 अगस्त 2020-
                             10 अगस्त को भी श्रीगंगानगर जिले में हल्की वर्षा जारी रह सकती है श्रीगंगानगर जिले से सटे पंजाब क्षेत्र में मानसून सक्रिय रहेगा जिसे नमी वाली हवाएं श्रीगंगानगर जिले की ओर आएंगी जिसके कारण हल्की वर्षा श्रीगंगानगर में जारी हो सकती है

Sunday, July 26, 2020

श्रीगंगानगर का मौसम

श्रीगंगानगर का 26 जुलाई से 1 अगस्त का मौसम

Weather report :-

साल 2020 के मॉनसून ने श्रीगंगानगर के लोगों को अब तक बहुत ही  निराश किया है। 25 जुलाई तक श्रीगंगानगर  में सामान्य से 25% कम वर्षा हुई है।

Alert: श्रीगंगानगर जिले मे 26 जुलाई शाम से कुछ इलाकों मे वर्षा की गतिविधियां देखी जा सकती है।

अगले सप्ताह भी श्रीगंगानगर जिले के लिए बहुत अच्छी खबर नहीं है। इस एक सप्ताह  के बीच श्रीगंगानगर के अधिकांश हिस्सों में मौसम गर्म तथा शुष्क रहने की संभावना है। परन्तु इस दौरान जिले में छिटपुट वर्षा आ सकती है। बात करे भारी वर्षा की तो वो इस सप्ताह संभावना अभी दिखाई नहीं दे रही। 30 जुलाई के बाद से राजस्थान के श्रीगंगानगर में वर्षा की गतिविधियां शुरु होने की संभावनाएं हैं । 1 अगस्त को पुरे श्रीगंगानगर जिलों में वर्षा की गतिविधियां बढ्ने की संभावनाएं हैं।

 1 अगस्त को श्रीगंगानगर के साथ साथ हनुमानगढ़, और  बीकानेर में भी वर्षा की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

वर्षा की संभावनाएं ओर मौसम सम्बंधी जानकारी पाने के लिये हमेशा ओर कभी भी निचे दी गयीं लिँक को open करे ओर मौसम का हाल देखे।

https://sgnrweather.blogspot.com


Wednesday, July 22, 2020

अगले 3 दिन का मौसम

श्रीगंगानगर मे कैसा रहेगा अगले 3 दिन तक मौसम 

  पीछले 3 दिन श्रीगंगानगर मे मौसम अच्छा रहा, पुरे जिले मे वर्षा का दोर था, परन्तु जबरदस्त वर्षा की जो उमीद थी वो पुरी ना हो सकी ।
अब अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम वो जानते है।
23 जुलाई- 
                  बात करे 23 जुलाई को तो श्रीगंगानगर जिले मे मौसम मुख्तय साफ बना रहेगा।

24 जुलाई -
                   24 जुलाई को भी कौइ मौसमी प्रणाली ना होने के कारण श्रीगंगानगर मे मौसम साफ ही बना रहेगा।

25 जुलाई- 
                 मानसून की बेरुखी 25 जुलाई को भी श्रीगंगानगर मे जारी रहेगी, 25 जुलाई को भी मौसम मुख्तय साफ ही बना रहेगा।
Note :- यह मौजूदा हालात की देख कर सम्भावित मौसम पूर्वानुमान है, अगर कौइ बदलाव होता है तो हम जल्दी update करेगे। 

मौसम सम्बंधी जानकारी पाने के लिये हमारे इस पेज को अपने फोने मे save करे।


ठेके की जमीन / खुद की फसल का लेखा जोखा

  फसल /ठेके पर जमीन का लेखा जोखा 2023   एक आंकलन उत्तरी राजस्थान के क्षेत्र में हुई फसल के आधार पर तयार किया गया है , जिसमे वर्तमान किसान की...