श्रीगंगानगर मौसम पूर्वानुमान
10 से 12 मई का मौसम
इस समय एक पश्चमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के आस पास बना हुआ है , और एक नया सक्रिय पश्चमी विक्षोभ 10 मई की शाम से उत्तरी भारत और श्रीगंगानगर जिले को परभावित करेगा , यह पश्चमी विक्षोभ पिछले पश्चमी विक्षोभ से ज्यादा इनसिटी का होगा जो अगले 2 से 3 दिन तक पुरे जिले को परभावित करेगा
जानते है अगले 3 दिन का मोसम पूर्वानुमान
पिछले 3 से 4 दिन से पुरे जिले का मोसम शुष्क और साफ़ बना हुआ है , आगामी 2 से 3 दिन तक मौसम में
बदलाव आयेगा और जिले में वर्षा के आसार बन रहे है |
10 मई का मौसम
10 मई की शाम से मोसम में बदलाव की सम्भावना है ,तेज दूप के बाद शाम होते होते पुरे जिले में दुल भरी आंधी आने की सम्भावना है , आंधी के साथ हल्की वर्षा से भी इन्कार नही किया जा सकता है |
11 मई का मौसम
11 मई को सक्रिय पश्चमी विक्षोभ के परभाव से वर्षा की गतिविदयो में इजाफा होगा और जिले के उत्तरी भागो में हल्की से मद्यम दर्जे की वर्षा होने की सम्भावना है , कई भागो में तेज वर्षा भी हो सकती है |
अनूपगढ़ से लेकर रायसिंहनगर ,पदमपुर ,सूरतगढ़ , करनपुर, श्रीगंगानगर में तेज हवाओं के साथ अच्छी वर्षा की सम्भावना है |
12 मई का मौसम
12 मई को एक बार फिर से मौसम साफ़ होने की संभावना है हालाँकि कुछ भागो में 12 मई की दुपहर तक हल्की गर्ज के साथ एक दो छेत्रो में हल्की बूंदा बांदी हो सकती है |
श्रीगंगानगर के सटीक मौसम सम्बन्दी पूर्वानुमान के लिए आप कभी भी हमारी वेबसाइट https://sgnrweather.blogspot.com/ पर vist कर सकते है और डेली weather forecast अपने मोबाइल पर पा सकते है |
NOTE -"अपने किसी भी गाँव और शहर के मौसम की जानकारी लेने के लिए आप अपना नाम और गाँव /शहर का नाम कमेंट बॉक्स में टाइप करे "