Sunday, April 4, 2021

श्रीगंगानगर का 5 से 7 अप्रैल का मौसम पूर्वानुमान

एक नया पश्चिम विक्षोभ 6 अप्रैल को श्रीगंगानगर के आस पास के इलाकों प्रभावित करेगा । 
 
वर्तमान में पूरे जिले का मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है । 
🔘 5 अप्रैल 2021 का मौसम पूर्वानुमान 
5 अप्रैल को मौसम साफ ही बना रहेगा । सुबह और शाम को हवाओ की रफ्तार धीमी ही बनी रहेंगी ।
🔘 6 अप्रैल 2021 को मौसम पूर्वानुमान 
6 अप्रैल को सुबह को मौसम साफ रहेगा परंतु दुपहर के बाद शाम को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगेगा और 6 अप्रैल शाम के बाद धूल भरी आंधी और बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है , हालांकि 6 अप्रैल की रात 11 से 2 बजे के बीच मौसम की गतिविधियां सबसे ज्यादा रहेंगी । 

🔘 7 अप्रैल 2021 का मौसम पूर्वानुमान 
7 अप्रैल को बारिश की गतिविधियां न के बराबर होंगी । पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकल जानें के कारण मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा । 

मौसम पूर्वानुमान के लिए हमारे इस पेज को लाइक और फॉलो करना ना भूलें । 

ठेके की जमीन / खुद की फसल का लेखा जोखा

  फसल /ठेके पर जमीन का लेखा जोखा 2023   एक आंकलन उत्तरी राजस्थान के क्षेत्र में हुई फसल के आधार पर तयार किया गया है , जिसमे वर्तमान किसान की...