Sunday, August 16, 2020

अगले 3 दिन का मौसम पूर्वानुमान

श्रीगंगानगर जिले का 17 अगस्त से 19 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान 

आये जानते है की अगले कुछ दिन केसा रहेगा मौसम का मिजाज 
बात करे श्रीगंगानगर जिले की तो इस बार अभी तक सुखे की मार जेल रहा है, इस बार मॉनसून सीसन ने पुरे श्रीगंगानगर जिला वासियो को निराश किया है हालांकि श्रीगंगानगर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा दर्ज की गई है जबकि करणपुर रायसिंहनगर पदमपुर गजसिंहपुर इन सभी क्षेत्रों में बहुत कम मानसून वर्षा हुई है बात करें आगामी दिनों की तो फिर से मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है हालांकि अगले दो-तीन दिन तक छिटपुट वर्षा की ही संभावना है
Note :-  20 21 22 अगस्त को फिर से मानसून सक्रिय होगा और इस बार उम्मीद है कि अच्छी वर्षा 
देखने को मिलेगी
20 21 22 अगस्त को पूरे श्रीगंगानगर जिले में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं जैसे ही नया अपडेट आएगा हम आपको बताएंगे फिलहाल अगले 3 दिन का मौसम
नीचे अगले 3 दिन 17 18 और 19 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम नीचे सैटेलाइट तस्वीरों में दर्शाया गया है
17 अगस्त को श्री गंगानगर जिले में मौसम मुख्य  रूप से शुष्क की ही बना रहेगा हालांकि क्षेत्रों में  मेघ गर्जना के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है
18 अगस्त को मौसम में बदलाव आएगा और हल्की वर्षा से इनकार नहीं किया जा सकता
19 अगस्त को भी श्रीगंगानगर जिले में क्षेत्रों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा की संभावना है हालांकि इन 3 दिनों के दौरान छिटपुट वर्षा की संभावना है वह भी मात्र कुछ  क्षेत्र में ही संभव है 
श्रीगंगानगर जिले के मौसम की सटीक जानकारी के लिए हमारे इस पेज को सेव करें
मौसम संबंधी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक को ओपन करें और मौसम की जानकारी अपने फोन पर पाएं
https://sgnrweather.blogspot.com

Friday, August 7, 2020

अगले 3 दिन का मौसम पूर्वानुमान

श्रीगंगानगर जिले का अगले 3 दिन का मौसम पूर्वानुमान

 पिछले लंबे अरसे से श्रीगंगानगर जिला मानसूनी वर्षा के लिए तरस रहा है हालांकि श्रीगंगानगर शहर के आसपास के इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई थी जबकि श्रीकरणपुर रायसिंहनगर रिडमलसर गजसिंहपुर इन सभी इलाकों में वर्षा की व्यापक कमी बनी हुई है पर  पर इन क्षेत्रों में आने वाले 3 दिनों तक इंद्र देवता मेहरबान रहेंगे आइए जानते हैं अगले 3 दिन तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज नीचे सेटेलाइट तस्वीरें दिखाई दे रही हैं जिस में वर्षा की स्थिति कहां-कहां पर होगी दर्शाई गई है

8 अगस्त 2020 -
                           8 अगस्त को श्रीगंगानगर जिले में हल्की वर्षा की संभावना है पूर्वी हवाओं के चलते वातावरण में व्यापक नमी के कारण इलाके में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है
9 अगस्त 2020-
                          बात करें 9 अगस्त की तो पूरे जिले में बादलों की स्थिति व्यापक रहेगी और हल्की बरसात दर्ज की जा सकती है

10 अगस्त 2020-
                             10 अगस्त को भी श्रीगंगानगर जिले में हल्की वर्षा जारी रह सकती है श्रीगंगानगर जिले से सटे पंजाब क्षेत्र में मानसून सक्रिय रहेगा जिसे नमी वाली हवाएं श्रीगंगानगर जिले की ओर आएंगी जिसके कारण हल्की वर्षा श्रीगंगानगर में जारी हो सकती है

ठेके की जमीन / खुद की फसल का लेखा जोखा

  फसल /ठेके पर जमीन का लेखा जोखा 2023   एक आंकलन उत्तरी राजस्थान के क्षेत्र में हुई फसल के आधार पर तयार किया गया है , जिसमे वर्तमान किसान की...